दैनिक सांध्य बन्धु पटना (एजेंसी)। बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले शनिवार को एनडीए नेताओं ने अलग-अलग जिलों में विपक्ष पर तीखा हमला बोला। कैमूर में आयोजित जनसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले चरण के मतदान ने तय कर दिया है कि 14 नवंबर के बाद एनडीए दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि “लालू यादव के समय लोग कहते थे—‘आव ना बिहार में, कट्टा ठोक देब कपार में’, लेकिन आज नीतीश कुमार के राज में कहा जाता है—‘आईं ना एनडीए के विकसित बिहार में।’ अब कट्टा नहीं, तोप बनेगा, लालटेन का युग गया, विकास और रोजगार का युग शुरू हुआ है।”
राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि “सेना में आरक्षण की बात करना सेना के गौरव का अपमान है।” उन्होंने यह भी ऐलान किया कि “उत्तर प्रदेश के बाद अब बिहार में भी डिफेंस कॉरिडोर बनेगा।”
इसी मंच से आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि “पहले चरण के मतदान में एनडीए सभी सीटों पर बढ़त बना चुकी है। नीतीश कुमार पहले भी मुख्यमंत्री थे, आज भी हैं और आगे भी रहेंगे।” उन्होंने जंगलराज को विपक्ष की देन बताते हुए कहा कि “यह शब्द जनता ने नहीं, न्यायालय ने दिया था।”
इधर, पटना की सड़कों पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अलग अंदाज में नजर आईं। उन्होंने आर ब्लॉक इलाके में गोलगप्पे का स्वाद लिया और ठेले वाले से मुस्कुराते हुए पूछा—“भैया तीखा है या मीठा? मुझे हल्का मीठा दीजिए।” उनके साथ भाजपा नेता संजय मयूख और प्रवक्ता दानिश इकबाल भी मौजूद थे।
पूर्वी चंपारण के चिरैया में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर व्यंग्य किया। उन्होंने कहा कि “लालू यादव ने कहा था कि बिहार की सड़कें हेमा मालिनी के गाल जैसी होंगी, लेकिन उनकी सरकार में सड़कें ओम पुरी के गाल जैसी बन गई थीं—पता ही नहीं चलता था कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क।”
पटना एयरपोर्ट पर शनिवार को एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला जब आरजेडी उम्मीदवार और भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव ने बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के पैर छुए। इसके बाद मनोज तिवारी ने उन्हें गले लगाकर आशीर्वाद दिया।
वहीं, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दावा किया कि “अगले हफ्ते जब हम सरकार बना रहे होंगे, तब विपक्ष को सबक मिल जाएगा। पहले चरण में हम 100 सीटों पर पहुंच चुके हैं और इस बार 2010 का रिकॉर्ड टूटेगा।”
इस बीच, गोपालगंज में आरजेडी समर्थकों द्वारा तीन दलितों की पिटाई को लेकर जदयू सांसद संजय झा ने तेजस्वी यादव पर तंज कसा—“भैया जी को ख्याली पुलाव पकाते देख उनकी सेना ने रंगदारी शुरू कर दी है, बाकी जनता मालिक है ही।”
चुनावी गहमागहमी के बीच मुंगेर में चुनाव ड्यूटी से लौट रहे कुछ पुलिसकर्मी सड़क पर डांस करते दिखे। स्थानीय पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उनका यह कार्यक्रम बंद कराया गया।
