MP News: कांग्रेस विधायक को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज, साइबर टीम जांच में जुटी

दैनिक सांध्य बन्धु रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। धमकी देने वाले ने खुद को संजय त्रिपाठी बताया और बातचीत के दौरान रीवा के एक मंत्री व प्रशासनिक अधिकारी के खिलाफ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।

यह घटना 5 अक्टूबर की बताई जा रही है, जब विधायक छिंदवाड़ा से रीवा लौट रहे थे। उन्होंने तत्काल चोरहटा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला शून्य पर दर्ज कर छिंदवाड़ा के बटकाखा थाने को ट्रांसफर कर दिया है। वहीं साइबर सेल कॉलर की पहचान में जुटी है। जानकारी के अनुसार, जिस मोबाइल नंबर से कॉल की गई थी, वह सतीश उर्मलिया के नाम पर पंजीकृत है।

विधायक अभय मिश्रा ने कहा जनप्रतिनिधियों को इस तरह धमकाना बेहद गंभीर मामला है। किसी को भी अभद्र भाषा का प्रयोग करने या धमकी देने का अधिकार नहीं है। मैं जनता का प्रतिनिधि हूं और इसकी शिकायत मैंने पुलिस को दी है।

चोरहटा थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि चूंकि घटना स्थल छिंदवाड़ा जिले में आता है, इसलिए जांच वहीं की जा रही है। साइबर टीम कॉलर की लोकेशन, मोबाइल डिवाइस और कॉल रिकॉर्ड खंगाल रही है।

सूत्रों के मुताबिक, विधायक अभय मिश्रा की कंपनी को छिंदवाड़ा जिले में सड़क निर्माण कार्य का ठेका मिला हुआ है। इसी कार्य का निरीक्षण करने वे वहां गए थे। लौटते समय आरोपी ने उन्हें पहले फोन पर अभद्र भाषा में बात की और बाद में जान से मारने की धमकी दी।

घटना के बाद स्थानीय राजनीति में हलचल मच गई है। कांग्रेस नेताओं ने धमकी की निंदा करते हुए कहा कि सरकार तुरंत दोषी की गिरफ्तारी कर विधायक की सुरक्षा सुनिश्चित करे।

फिलहाल पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान के लिए तकनीकी जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post