फीस न देने पर प्रिंसिपल की फटकार से आहत छात्र ने लगाई खुद को आग: जलता हुआ दौड़ा कैंपस में, VIDEO वायरल

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के डीएवी कॉलेज में शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब बीए सेकंड ईयर का छात्र उज्ज्वल राणा ने कॉलेज परिसर में ही खुद को आग लगा ली। बताया जा रहा है कि फीस जमा न होने पर प्रिंसिपल ने परीक्षा फॉर्म देने से मना कर दिया था और छात्रों के सामने उसकी बेइज्जती करते हुए कहा था – हमने धर्मशाला नहीं खोल रखी है। इस अपमान से आहत छात्र ने गुस्से में अपने बैग से पेट्रोल की बोतल निकाली, खुद पर डाल ली और आग लगा ली।

 70% तक झुलसा छात्र, हालत नाजुक

आग लगते ही उज्ज्वल राणा जलता हुआ क्लासरूम की तरफ भागा। साथी छात्रों ने स्कूल बैग और पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, इस दौरान एक और छात्र भी झुलस गया।

छात्र को पहले मुजफ्फरनगर से मेरठ और बाद में दिल्ली रेफर किया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों के अनुसार वह 70 फीसदी से ज्यादा जल चुका है।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया भयावह मंजर

छात्र शोभन ने बताया कि प्रिंसिपल और दो पुलिसकर्मियों ने पहले भी उज्ज्वल की पिटाई की थी। शनिवार को करीब 11:30 बजे उसने शिक्षकों के सामने ही पेट्रोल डाला और आग लगा ली, पर किसी ने रोकने की कोशिश नहीं की। कोई टीचर आगे नहीं आया, कॉलेज की कार भी थी लेकिन उसे अस्पताल नहीं ले जाया गया। करीब आधे घंटे तक वो तड़पता रहा।

वीडियो में दिखा दर्दनाक नजारा

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसमें उज्ज्वल आग की लपटों में घिरा क्लासरूम की ओर भागता दिख रहा है। छात्र उसके पीछे दौड़ रहे हैं, कपड़े और पानी से आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ देर बाद आग तो बुझ गई लेकिन उज्ज्वल की त्वचा जलकर लटक रही थी, और वह जमीन पर तड़पता हुआ नजर आया।

कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप

छात्रों ने आरोप लगाया है कि प्रिंसिपल ने मानसिक उत्पीड़न किया, और फीस न देने पर सार्वजनिक रूप से अपमानित किया। अब छात्र संगठनों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जांच और कार्रवाई की मांग की है।


Post a Comment

Previous Post Next Post