दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच समस्तीपुर जिले के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां KSR कॉलेज के पास सड़क पर भारी संख्या में VVPAT पर्चियां पड़ी मिलीं, जिससे हड़कंप मच गया। प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए दो कर्मचारियों को हटाने और जांच के आदेश दिए हैं। प्रशासन ने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी।
अधिकारियों के मुताबिक, इससे मतगणना या चुनाव परिणामों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। बता दें कि इस क्षेत्र में 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान हुआ था।
घटना के बाद राजद (RJD) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें सड़क पर बिखरी VVPAT पर्चियां दिखाई दे रही हैं। पार्टी ने पोस्ट में लिखा समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र में EVM से निकलने वाली पर्चियां सड़क पर फेंकी मिलीं। कब, कैसे और क्यों ऐसा हुआ? क्या ‘चोर आयोग’ इसका जवाब देगा?
राजद ने आरोप लगाया कि “यह सब बाहर से आए लोकतंत्र के डकैतों के इशारे पर वोट चोरी की साजिश” है।
खड़गे ने साधा बीजेपी पर निशाना
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा जंगलराज का नारा अब पुराना हो चुका है। अगर केंद्र की बीजेपी सरकार 20 साल में भी घुसपैठियों को नहीं निकाल पाई, तो यह उनकी विफलता है। डबल इंजन सरकार का दावा करने वाले खुद सत्ता में हैं, फिर भी दूसरों पर आरोप लगाना जनता को स्वीकार नहीं होगा।
अखिलेश यादव बोले— चुनाव आयोग बना बीजेपी की ‘C टीम’
पूर्णिया में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा इलेक्शन कमीशन अब बीजेपी की ‘C टीम’ बन चुका है। बिहार में बीजेपी की कई टीमें काम कर रही हैं— A टीम, B टीम और अब C टीम यानी आयोग। इस बार के चुनाव में युवाओं का नहीं, बल्कि बिहार से बीजेपी का पलायन होगा।
वैशाली में RJD प्रत्याशी के खिलाफ FIR
वैशाली जिले की महनार सीट से राजद प्रत्याशी ई. रविन्द्र सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। आरोप है कि उन्होंने मतदान के दौरान भीड़ को उकसाया, जिसके बाद CAPF जवानों पर पथराव हुआ। महनार SDPO प्रवीण कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है।
