Jabalpur News: दो निजी क्लीनिक सील, बिना अनुमति इलाज चल रहा था

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहपुरा में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो निजी क्लीनिकों को सील कर दिया है। सीएमओ डॉ. सी.के. अतरौलिया ने बताया कि दोनों क्लीनिक बिना शासकीय अनुमति और आवश्यक दस्तावेजों के नियम विरुद्ध तरीके से संचालित की जा रही थीं। इन जगहों पर बिना योग्य डॉक्टरों की मौजूदगी के मरीजों का इलाज किया जा रहा था, जो मरीजों की जान के लिए खतरा साबित हो सकता था।

सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और क्लीनिकों की जांच की। जांच में पाया गया कि डॉक्टरी की केवल एक डिग्री पर कई बीमारियों का इलाज किया जा रहा था। आवश्यक सुविधाओं और दस्तावेजों के अभाव में दोनों क्लीनिकों को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।

सीएमओ अतरौलिया ने बताया कि क्लीनिक संचालकों को सभी जरूरी दस्तावेज और सुविधाएं पूरी करने के लिए 7 दिन का समय दिया गया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि आगे भी बिना अनुमति या नियमों का पालन किए क्लीनिक चलाए गए तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post