दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) ब्रिस्बेन। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में 2-1 से हराकर टी-20 सीरीज अपने नाम कर ली है। 5 मैचों की यह रोमांचक सीरीज का पहला और आखिरी मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया, जबकि तीसरा और चौथा मैच भारत ने शानदार अंदाज में जीते। ऑस्ट्रेलिया केवल दूसरा मुकाबला जीत सका।
बारिश ने बिगाड़ा आखिरी मैच का मजा
ब्रिस्बेन के द गाबा मैदान पर खेले गए पांचवें और आखिरी टी-20 में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। भारत ने 4.5 ओवर में बिना किसी विकेट के 52 रन बना लिए थे। तभी तेज हवा, बिजली और फिर बारिश ने खेल रोक दिया। ओपनर अभिषेक शर्मा (23 नाबाद) और शुभमन गिल (29 नाबाद) क्रीज पर थे।
लगभग दो घंटे इंतजार के बाद मैच को बेनतीजा घोषित कर दिया गया।
अभिषेक शर्मा बने ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’
सीरीज में लगातार दमदार प्रदर्शन करने वाले युवा ओपनर अभिषेक शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया। उन्होंने 5 मैचों में 161.38 के स्ट्राइक रेट से 163 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल रहा।
अब तक ऑस्ट्रेलिया में अपराजित रही टीम इंडिया
यह जीत भारत के लिए ऐतिहासिक रही, क्योंकि टीम इंडिया अब तक ऑस्ट्रेलिया में कोई टी-20 सीरीज नहीं हारी है। कप्तान और कोचिंग स्टाफ ने इसे टीम की सामूहिक मेहनत का नतीजा बताया।
