दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी क्षेत्र में एक नाबालिग छात्र पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि 17 वर्षीय ओमप्रताप सिंह, निवासी बड़ा पत्थर रांझी, कक्षा 11वीं का छात्र है।
घटना बीती रात करीब 9 बजे की है, जब ओमप्रताप राहुल स्टेशनरी के सामने स्थित पेटीस की दुकान पर नाश्ता कर रहा था। उसी समय बड़ा पत्थर निवासी सुब्बी उर्फ मौलिक सैय्यद वहां पहुंचा और छात्र से “खर्चा करने के लिए 500 रुपये” की मांग करने लगा।
ओमप्रताप ने रुपये देने से इंकार किया, जिस पर आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब छात्र ने विरोध किया तो सुब्बी उर्फ मौलिक ने चाकू से उसके दाहिने पैर पर वार कर दिया। ओमप्रताप भागने की कोशिश कर रहा था तभी आरोपी ने फिर से चाकू से हमला कर उसके बाएं कंधे में चोट पहुँचा दी।
हमले के बाद आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया। घायल छात्र को परिजनों की मदद से अस्पताल पहुँचाया गया।
पीड़ित की शिकायत पर थाना रांझी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 296(बी), 119(1), 351(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
