दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सिहोरा पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर चुराई गई 8 मोटर साइकिलें, जिनकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये है, जब्त की है। गिरफ्तार आरोपी सोनू उर्फ सुषील भूमिया (36 वर्ष) पुत्र बिहारीलाल भूमिया निवासी देवरी अमगवां थाना मझौली है।
घटना के अनुसार, दिनांक 06 अक्टूबर 2025 को सिहोरा सब्जी मंडी स्टेडियम के सामने होंडा सीडी 100 मोटर साइकिल और दिनांक 11 नवंबर 2025 को पोडा इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटर साइकिल चोरी होने की शिकायतें दर्ज की गई थीं। दोनों प्रकरणों में धारा 303(3) BNS के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस ने मामले की गहन जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले, पूर्व में पकड़े गए वाहन अपराधियों से पूछताछ की और विश्वसनीय मुखबिरों की मदद ली। मुखबिर की सूचना पर आरोपी सोनू को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने सिहोरा क्षेत्र से 2 मोटर साइकिलें और मझौली, मझगवां, घमापुर, रांझी क्षेत्र से 6 अन्य मोटर साइकिल चोरी करना स्वीकार किया।
अपराधी द्वारा बताए गए स्थान पर सिलोड़ी स्थित मुरम खदान के पास छिपाई गई सभी 8 मोटर साइकिलें जप्त की गईं। वाहन संबंधी जांच में पता चला कि ये मोटर साइकिलें विभिन्न थानों में दर्ज चोरी की शिकायतों से संबंधित थीं। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया और उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।