अशोकनगर में दिनदहाड़े 20 लाख की लूट: नकाबपोश बदमाशों ने स्कूटी को टक्कर मारकर व्यापारी से छीने रुपए, हवाई फायरिंग कर हुए फरार

दैनिक सांध्य बन्धु अशोकनगर। अशोकनगर–गुना रोड पर बुधवार दोपहर नगऊखेड़ी गांव के पास एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई। चार नकाबपोश बदमाशों ने स्कूटी सवार अनाज व्यापारी को टक्कर मारकर गिरा दिया और 20 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। बदमाश हथियारों से लैस थे और वारदात के दौरान हवाई फायरिंग भी की।

शाढौरा निवासी व्यापारी नीरज साहू ने बताया कि वह ICICI बैंक से 20 लाख रुपए निकालकर स्कूटी से लौट रहे थे। रास्ते में रेलवे फाटक के पास एक बाइक ने उनकी स्कूटी को तेज टक्कर मारी, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान दूसरी बाइक पर आए दो और बदमाशों ने उन्हें घेर लिया।

डिक्की में रखे कैश वाले बैग को निकालने के लिए बदमाश डिक्की तोड़ने लगे। विरोध करने पर उन्होंने नीरज के सिर और हाथ पर डंडों से हमला किया और कट्टे से हवाई फायर भी किया। इसके बाद कैश से भरा बैग लेकर बदमाश अशोकनगर की ओर भाग निकले।

घटना के दौरान कई वाहन मौके से गुजरते रहे, लेकिन किसी ने रुककर मदद नहीं की। घायल व्यापारी खून से लथपथ सड़क पर पड़ा चिल्लाते रहा।

सूचना मिलने पर शाढौरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस बैंक से बाहर निकलने के बाद व्यापारी की मूवमेंट, सीसीटीवी फुटेज और बदमाशों द्वारा इस्तेमाल की गई बाइक की लोकेशन खंगाल रही है। यह भी जांच की जा रही है कि क्या नकदी निकासी की जानकारी पहले से अपराधियों को मिल चुकी थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post