MP News: 200 फीट गहरी खाई में गिरा मक्के से भरा ट्रक, 3 दिन तक फंसा रहा ड्राइवर; GPS से चला पता, सुरक्षित बचाया गया

दैनिक सांध्य बन्धु पांढुर्णा (छिंदवाड़ा)। पांढुर्णा जिले की सौसर तहसील स्थित सिलेवानी घाटी में मक्के से भरा एक ट्रक लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गया। हादसे के बाद ट्रक चालक तीन दिनों तक ट्रक के नीचे फंसा रहा। गुरुवार सुबह ट्रक मालिक ने GPS की मदद से लोकेशन ट्रेस की, जिसके बाद रेस्क्यू कर ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

ट्रक मालिक रवि बघेल के अनुसार, ट्रक मंगलवार को ग्राम चांद से औद्योगिक क्षेत्र बोरगांव के लिए रवाना हुआ था। करीब 130 किलोमीटर की दूरी तय करनी थी, लेकिन तीन दिन बाद भी ट्रक नहीं पहुंचा। चालक आसिफ खान (निवासी सिवनी) का मोबाइल बंद आने पर GPS से ट्रक की लोकेशन निकाली गई, जो सिलेवानी घाटी के एक अंधे मोड़ पर खाई में मिली।

सूचना मिलते ही पुलिस, ट्रक मालिक और करीब 30–35 लोगों की टीम मौके पर पहुंची। ड्राइवर आसिफ का पैर ट्रक के नीचे फंसा हुआ था। कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया। उसकी हालत गंभीर थी—बोलने में असमर्थ, भूख-प्यास से बेहाल और पैर में फ्रैक्चर था। प्राथमिक मदद के बाद उसे तुरंत छिंदवाड़ा अस्पताल भेजा गया, जहां उसके पैर का ऑपरेशन किया गया।

उमरानाला चौकी प्रभारी पारसनाथ मार्को ने बताया कि ड्राइवर को निकालना प्राथमिकता थी। बाद में तीन से अधिक क्रेनों की मदद से कई घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक को भी खाई से बाहर निकाला गया।

ड्राइवर आसिफ ने बताया कि अंधे मोड़ पर क्रॉसिंग के दौरान ट्रक खाई में गिर गया और कई पलटी खाई। आखिरी पलटी में वह बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था, तभी ट्रक उसकी तरफ गिर गया और पैर दब गया। मोबाइल केबिन में रह गया था। वह तीन रातें वहीं पड़ा रहा, मदद के लिए चिल्लाता रहा। ठंड, दर्द और भूख-प्यास से हालत बिगड़ती गई, लेकिन उम्मीद नहीं छोड़ी।

Post a Comment

Previous Post Next Post