MP News: इंदौर में घर के भीतर पति-पत्नी के शव मिले, बदबू आने पर हुआ खुलासा

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत सैटेलाइट जंक्शन के पास गुरुवार सुबह एक घर में पति-पत्नी के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घर से तेज बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाकर देखा तो पति का शव बेड पर और पत्नी का शव बाथरूम में पड़ा मिला। दोनों शव करीब एक सप्ताह पुराने बताए जा रहे हैं।

थाना प्रभारी तारेश सोनी ने बताया कि मृतकों की पहचान कन्हैयालाल परनवाल और उनकी पत्नी स्मृति परनवाल के रूप में हुई है। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कन्हैयालाल पिछले छह माह से लकवाग्रस्त थे, जबकि उनकी पत्नी की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी।

पड़ोसियों के अनुसार, दंपती इसी मकान में अकेले रहते थे। महिला को आखिरी बार करीब 10 दिन पहले घर के बाहर देखा गया था। पिछले कुछ दिनों से दोनों दिखाई नहीं देने पर लोगों को संदेह हुआ। गुरुवार को जब बालकनी से झांककर पहली मंजिल की ओर देखा गया तो बदबू महसूस हुई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

स्थानीय निवासी राज बहादुर यादव ने बताया कि यह मकान वर्ष 2015 में बना था और 2016 से दंपती यहां रह रहे थे। मूल रूप से आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले कन्हैयालाल पहले पीथमपुर में नौकरी करते थे, लेकिन बाद में उन्होंने काम छोड़ दिया था। दंपती का किसी से ज्यादा मेल-जोल नहीं था और कभी कोई रिश्तेदार भी घर पर नहीं आया।

फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही दोनों की मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post