दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) खंडवा। खंडवा जिले में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। एक 28 वर्षीय युवती ने आरोप लगाया है कि जिस युवक के लिए उसने घर छोड़ा, वह पहले से शादीशुदा था और उसने अपनी पत्नी व बच्चे की सच्चाई छिपाकर उससे शारीरिक संबंध बनाए।
मामला छैगांवमाखन थाना क्षेत्र के देशगांव चौकी अंतर्गत एक आदिवासी बहुल गांव का है। पीड़िता के अनुसार, उसकी पहचान बुरहानपुर जिले के खकनार निवासी लवलेश महाजन से हुई थी। युवक ने खुद को अविवाहित बताकर उससे शादी का वादा किया और इसी भरोसे में युवती उसके साथ चली गई।
युवती 7 दिसंबर को घर से निकलकर लवलेश के साथ बुरहानपुर पहुंची, जहां वह उसके घर में 9 दिन तक लिव-इन रिलेशनशिप में रही। 17 दिसंबर को जब आरोपी की पत्नी अपने बच्चे के साथ मायके से लौट आई, तब सच्चाई सामने आई कि लवलेश पहले से शादीशुदा है और उसका एक बेटा भी है।
सच्चाई सामने आने पर युवती ने विरोध किया, लेकिन आरोपी ने दूसरी शादी के लिए पत्नी और बच्चे को छोड़ने से इनकार कर दिया। इसके बाद वह युवती को खंडवा जाने वाली बस में बैठाकर वापस भेज दिया। घर लौटकर युवती ने परिजनों को पूरी घटना बताई और थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी खुद को प्राइवेट बैंक में नौकरी करने वाला बताता था, जबकि वह बैंक एजेंट है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। आज कोर्ट में पीड़िता के बयान दर्ज होंगे। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी बाकी है, जिसकी तलाश की जा रही है।
Tags
madhya pradesh
