दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) अंबाह। कस्बे के वाटर बॉक्स क्षेत्र में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। आवारा सांड की टक्कर से 60 वर्षीय बुजुर्ग मातादीन शर्मा की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ, जब वे साइकिल से सब्जी लेने बाजार जा रहे थे।
दो सांडों की लड़ाई बनी हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाटर बॉक्स के पास दो गोवंश आपस में लड़ रहे थे। भीड़ अधिक होने के कारण मातादीन शर्मा साइकिल से उतरकर पैदल चल रहे थे। तभी लड़ते हुए एक सांड ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत
घटना के तुरंत बाद लोगों ने एम्बुलेंस को सूचना दी, लेकिन एम्बुलेंस करीब आधे घंटे बाद पहुंची। घायल बुजुर्ग को सिविल अस्पताल अंबाह ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
CCTV में कैद हुआ पूरा हादसा
इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज शुक्रवार सुबह सामने आया है, जिसमें सांड द्वारा बुजुर्ग को टक्कर मारते हुए साफ देखा जा सकता है। वीडियो सामने आने के बाद नगर में आक्रोश का माहौल है।
नगर पालिका पर लापरवाही के आरोप
घटना पर पार्षद जय राजोरिया ने नगर पालिका को जिम्मेदार ठहराते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि शहर में न तो पर्याप्त स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था है और न ही आवारा गोवंश को गौशालाओं में भेजा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन नगर पालिका कोई ठोस कदम नहीं उठा रही।
Tags
madhya pradesh
