दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गढ़ा थाना पुलिस ने शहर में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल छह चोरी की गई मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद की हैं।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर सुपाताल निवासी उमर खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उमर ने अपने दो साथियों आशुतोष यादव (निवासी वारासिवनी) और मोहम्मद मुख्तार (निवासी सुपाताल) के नाम उजागर किए।
कई वाहन बरामद
मोहम्मद मुख्तार से एक स्कूटी और एक पल्सर बाइक बरामद हुई। आशुतोष यादव के कब्जे से दो मोटर साइकिलें मिलीं। उमर खान की निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न स्थानों से कुल पाँच वाहन जब्त किए। तीनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।
एक अन्य चोरी का मामला भी सुलझा
इसी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक अन्य बाइक चोरी की घटना का खुलासा भी किया। दवाई लेने गए एक युवक की बाइक चोरी होने के मामले में वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध को रोका। पूछताछ में उसने चोरी की वारदात कबूल कर ली।
आरोपी की पहचान आकाश पिता परसराम पटेल (निवासी मंडला) के रूप में हुई। उसके पास से एक स्कूटी बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
