दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) नई दिल्ली/ओमान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुरुवार को ओमान का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ प्रदान किया गया। ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक ने उन्हें यह सम्मान दिया। इसके साथ ही भारत और ओमान के बीच व्यापारिक समझौते (CEPA) पर भी हस्ताक्षर किए गए।
दोनों नेताओं के बीच हुई द्विपक्षीय बैठक में व्यापार, निवेश और आर्थिक सहयोग को मजबूत करने पर सहमति बनी। इस समझौते से भारत के टेक्सटाइल, फुटवियर, ऑटोमोबाइल, जेम्स एंड ज्वैलरी, रिन्यूएबल एनर्जी और ऑटो कंपोनेंट्स जैसे क्षेत्रों को सीधा लाभ मिलेगा। इस व्यापार समझौते पर बातचीत नवंबर 2023 से चल रही थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता (CEPA) आने वाले कई दशकों तक भारत–ओमान रिश्तों की दिशा तय करेगा। उन्होंने इसे दोनों देशों के साझा भविष्य का खाका बताया।
मस्कट में आयोजित भारत–ओमान बिजनेस समिट को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने स्टार्टअप्स से भारत में निवेश करने, नवाचार करने और भारत–ओमान के साथ मिलकर आगे बढ़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह समझौता व्यापार को बढ़ावा देगा, निवेश को नया आत्मविश्वास देगा और हर क्षेत्र में नए अवसर खोलेगा।
प्रधानमंत्री ने ओमान में रहने वाले प्रवासी भारतीयों को भी संबोधित किया और कहा कि परिस्थितियां चाहे कितनी भी बदलें, भारत–ओमान की दोस्ती नहीं बदलेगी। उन्होंने प्रवासी भारतीयों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि वे जहां भी जाते हैं, वहां भारत की विविधता और संस्कृति का सम्मान बढ़ाते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी बुधवार शाम ओमान की राजधानी मस्कट पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर ओमान के रक्षा मामलों के उप प्रधानमंत्री सैयद शिहाब बिन तारिक अल सईद ने उनका स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच औपचारिक बातचीत हुई और पीएम मोदी के सम्मान में रात्रिभोज भी आयोजित किया गया।
Tags
national
