हंगामे के बीच VB–G RAM G बिल लोकसभा से पास, विपक्ष का विरोध

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) नई दिल्ली। विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) यानी VB–G RAM G बिल गुरुवार को लोकसभा में भारी हंगामे के बीच ध्वनि मत से पारित हो गया। बिल के विरोध में विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी की, वेल में पहुंचे और कागज फाड़कर विरोध दर्ज कराया।

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहस का जवाब देते हुए कहा कि मनरेगा का नाम शुरू में महात्मा गांधी के नाम पर नहीं था। पहले यह नरेगा थी, लेकिन 2009 के चुनावों के दौरान राजनीतिक फायदे के लिए इसमें गांधी का नाम जोड़ा गया। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष इस मुद्दे पर राजनीति कर रहा है।

बिल के विरोध में इससे पहले विपक्षी दलों के 50 से अधिक सांसदों ने संसद परिसर में मार्च निकाला और VB–G RAM G बिल वापस लेने की मांग की।

बुधवार को लोकसभा में इस बिल पर करीब 14 घंटे लंबी चर्चा हुई, जो रात 1:35 बजे तक चली। चर्चा में 98 सांसदों ने हिस्सा लिया। यह बिल 20 साल पुराने MGNREG एक्ट की जगह लेगा।

वहीं, राज्यसभा में शाम 6:50 बजे VB–G RAM G बिल पर चर्चा शुरू हो गई। इससे पहले राज्यसभा ने सस्टेनेबल हार्नेसिंग एंड एडवांसमेंट ऑफ न्यूक्लियर एनर्जी फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (SHANTI) बिल को भी मंजूरी दे दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post