दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गढ़ा क्षेत्र में शराब पीने के लिए रुपये मांगने से मना करने पर एक युवक पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार लोकेश सोलंकी (30 वर्ष), निवासी छुई खदान, गढ़ा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती रात करीब 9:30 बजे वह पीली बिल्डिंग से पैदल अपने किराए के मकान छुई खदान जा रहा था। इसी दौरान पटैल आटा चक्की के पास कुलिया में खड़े दो अज्ञात युवकों, जिनकी उम्र लगभग 20 से 22 वर्ष बताई गई है, ने उससे शराब पीने के लिए एक हजार रुपये मांगे।
लोकेश द्वारा रुपये देने से इनकार करने पर दोनों युवकों ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच एक युवक ने छोटी चाकू से हमला कर उसके दाहिने जांघ में चोट पहुंचा दी। वारदात के बाद दोनों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 296(बी), 118(1), 119(1), 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Tags
jabalpur