विजय हजारे ट्रॉफी में विराट–रोहित का जलवा, दोनों ने जड़े शतक; दिल्ली और मुंबई की शानदार जीत

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) बेंगलुरु। विजय हजारे ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने एक बार फिर अपने क्लास का शानदार प्रदर्शन किया। बुधवार को खेले गए मुकाबलों में दोनों खिलाड़ियों ने शतक जड़ते हुए अपनी-अपनी टीमों को जीत दिलाई।

बेंगलुरु में खेले गए मैच में दिल्ली की ओर से मैदान में उतरे विराट कोहली ने 101 गेंदों में 131 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के लगाए। कोहली की इस दमदार पारी की बदौलत दिल्ली ने आंध्र प्रदेश को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आंध्र प्रदेश ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 298 रन बनाए थे, जवाब में दिल्ली ने 37.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। कोहली के अलावा नीतीश राणा ने 77 और प्रियांश आर्या ने 74 रन का योगदान दिया।

वहीं जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई की ओर से खेलते हुए रोहित शर्मा ने तूफानी अंदाज में 94 गेंदों पर 155 रन बनाए। उनकी इस पारी में 9 छक्के शामिल रहे। रोहित ने ओपनर अंगकृष रघुवंशी के साथ 141 रन की साझेदारी की। सिक्किम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 236 रन बनाए थे, जिसे मुंबई ने 31 ओवर में 8 विकेट रहते हासिल कर लिया।

यह टूर्नामेंट विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि दोनों खिलाड़ी अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही टीम इंडिया के लिए खेलते हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post