दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना मझगवां क्षेत्र में बीती शाम दो पक्षों के बीच पुराने विवाद को लेकर मारपीट की घटना सामने आई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर चोट पहुंचाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया।
छोटेलाल चैधरी (62) निवासी महाकाली मोहल्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती शाम लगभग 6:30 बजे वह खेत से लौटे तो मोहल्ले के बादल चैधरी अपनी बहू सोना चैधरी के साथ गाली-गलौज कर रहा था। जब उन्होंने गालियां देने से मना किया, तो बादल चैधरी ने चूड़ा से हमला कर सिर में चोट पहुंचाई और जान से मारने की धमकी दी।
वहीं बादल चैधरी (19) ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती शाम लगभग 6:30 बजे मोहल्ले के छुट्टू चैधरी और विपिन चैधरी उसके घर के सामने आए और गाली-गलौज करने लगे। जब उसने गालियां देने से मना किया, तो दोनों ने हाथ-मुक़्कों से मारपीट कर माथा, हाथ-पैर और पीठ में चोट पहुंचाई तथा जान से मारने की धमकी दी।
दोनों मामलों में थाना मझगवां ने धारा 296(बी), 115/118(1), 351(1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
Tags
jabalpur
