Jabalpur News: 9वीं की छात्रा ने जहर खाकर की आत्महत्या, दादी ने स्कूल शिक्षक पर लगाए मारपीट के आरोप

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र के बड़ा पत्थर इलाके में 15 वर्षीय छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। परिजन उसे गंभीर हालत में पहले रांझी अस्पताल, फिर जिला अस्पताल और बाद में मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई। 

छात्रा कक्षा 9वीं में पढ़ती थी। घटना की सूचना मिलते ही रांझी पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा के कमरे व स्कूल बैग की जांच की। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, हालांकि पुलिस ने कुछ कागजात जब्त किए हैं।

दादी का आरोप: शिक्षक करता था मारपीट


छात्रा की दादी ने पुलिस को बताया कि वह पिछले 10–12 दिनों से परेशान चल रही थी। पूछने पर ज्यादा कुछ नहीं बताती थी। दादी का आरोप है कि जिस स्कूल में छात्रा पढ़ती थी, वहां के एक शिक्षक ने उसके और उसकी सहेलियों के साथ मारपीट की थी। छात्रा पिछले दो दिनों से यही बात दोहरा रही थी।

दादी ने उसे भरोसा दिलाया था कि मंगलवार को स्कूल जाकर इस संबंध में बात की जाएगी। बताया जा रहा है कि कुछ ही दिनों बाद छात्रा का जन्मदिन भी आने वाला था। वह पढ़ाई में होशियार थी और कबड्डी की खिलाड़ी भी थी।

घटना के समय घर पर थे पिता और दादी

 
जानकारी के अनुसार छात्रा की मां छोटे बेटे को लेकर बिहार गई हुई थीं। घर पर छात्रा के पिता और दादी मौजूद थे। रविवार शाम करीब 4 बजे वह ग्राउंड जाने की बात कहकर घर से निकली। कुछ देर बाद लौटकर अपने कमरे में गई और सल्फास खा लिया। उल्टी होने पर उसने दादी को जहर खाने की जानकारी दी, जिसके बाद परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे।

छात्रा के पिता ऑटो चालक हैं और परिवार में एक छोटा भाई भी है।

मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस


रांझी थाने में पदस्थ एसआई मयंक यादव ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। दादी द्वारा लगाए गए शिक्षक पर मारपीट के आरोपों की भी जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post