Jabalpur News: गणतंत्र दिवस पर संस्कारधानी में मंत्री संपतिया उइके ने फहराया तिरंगा, बोलीं – जबलपुर बनेगा मेट्रोपॉलिटन शहर, कस्बे-नगर जुड़कर करेंगे प्रदेश का विकास

दैनिक संध्यय बन्धु जबलपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जबलपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में मुख्य समारोह आयोजित किया गया। लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इस दौरान जवानों ने हर्ष फायर किया तथा मंत्री उइके ने तीन रंगों के गुब्बारे आकाश में छोड़े।

मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करते हुए मंत्री उइके ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के संयोजित विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। पहले चरण में इंदौर और भोपाल को मेट्रोपॉलिटन सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। दूसरे चरण में जबलपुर और ग्वालियर मेट्रोपॉलिटन शहर बनेंगे। इससे छोटे कस्बे और नगर आपस में जुड़कर विकास की गति को तेज करेंगे। मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है, जहां एक ही साल में दो बड़े शहरों में मेट्रो सेवा शुरू हुई है।

हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश ने किया ध्वजारोहण

मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के ओवल लॉन में मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजीव सचदेवा ने झंडावंदन किया और मोबाइल कोर्ट को हरी झंडी दिखाई। वहीं कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने ध्वज फहराया।

बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

मुख्य समारोह में मार्चपास्ट, शासकीय विभागों की झांकियां, स्कूली बच्चों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहे। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

जिलेभर में रोशन हुए शासकीय भवन

गणतंत्र दिवस पर जिले के सभी शासकीय भवनों व राष्ट्रीय महत्व की इमारतों को रोशनी से सजाया गया। रेलवे स्टेशन और प्रमुख कार्यालय जगमगाते नजर आए।

शहीद स्मारक गोल बाजार में भारत पर्व

शाम 6 बजे गोल बाजार स्थित शहीद स्मारक भवन में भारत पर्व आयोजित होगा। कार्यक्रम में भोपाल की रजनी दुबे व साथी कलाकार लोकनृत्य प्रस्तुत करेंगे और संदीप शर्मा देशभक्ति गीत गाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post