Astrology: आज का राशिफल

मेष— आज बिजनेस करने वालों के लिए दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। योजनाओं में बदलाव करना लाभदायक रहेगा। रहन-सहन पर खर्च बढ़ सकता है। परिवार की सलाह मानें और किसी से किया गया वादा समय पर पूरा करने का प्रयास करें। काम को टालने की आदत से बचें।

वृष— धन का लेनदेन सोच-समझकर करें। लंबे समय से अटका कार्य पूरा हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आपकी सोच की सराहना होगी और प्रमोशन की संभावना बनेगी। वाहन खराब होने से खर्च बढ़ सकता है। संतान की संगति पर ध्यान दें।

मिथुन— दिन सकारात्मक रहेगा। यात्रा या मेल-जोल के दौरान महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी। कुछ खास लोगों से मुलाकात व्यापार में लाभ देगी। शेयर मार्केट में विशेषज्ञ की सलाह के बिना कदम न उठाएं। नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है, लेकिन वर्तमान में टिके रहना बेहतर रहेगा।

कर्क— धन संबंधी मामलों में दिन अच्छा रहेगा। माता-पिता के आशीर्वाद से रुका काम पूरा होगा। जीवनसाथी के लिए नए व्यवसाय की शुरुआत हो सकती है। सेहत को लेकर कुछ जांच करानी पड़ सकती है। बॉस से संबंध अच्छे रहेंगे।

सिंह— बढ़ते खर्चों पर नियंत्रण रखें। विद्यार्थियों को मानसिक बोझ से राहत मिलेगी। लापरवाही की आदतों में सुधार करें। पुराने मित्र से मुलाकात में बीती बातें न उछालें। उधार दिया धन वापस मिल सकता है।

कन्या— दिन कुछ कठिनाइयों वाला रहेगा। मनचाहा काम न मिलने से तनाव रहेगा, लेकिन मित्रों का सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी को नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है। बच्चों के साथ समय बिताने से मन हल्का होगा।

तुला— परोपकार और दान-पुण्य से सम्मान मिलेगा। जीवनसाथी से मतभेद बातचीत से दूर होंगे। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को अवसर मिल सकता है। पारिवारिक मामलों में बाहरी व्यक्ति को शामिल न करें। संतान के साथ घूमने जा सकते हैं।

वृश्चिक— आय के मामले में दिन बेहतर रहेगा। पुराने निवेश से लाभ और नई साइड इनकम जुड़ सकती है। प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बनेगी। भाइयों से सलाह लेकर आगे बढ़ें। पैतृक संपत्ति से लाभ संभव है।

धनु— दिन सामान्य से बेहतर रहेगा। अपनी कमियों को सुधारना जरूरी होगा। कार्यक्षेत्र में खुद को सही साबित करना पड़ेगा। वाहन खराब होने से खर्च बढ़ सकता है। पारिवारिक मामलों में मां से सलाह लें और सेहत का ध्यान रखें।

मकर— दिन मिश्रित फल देगा। पुराने मित्र से मुलाकात खुशी देगी। संतान उम्मीदों पर खरी उतरेगी। जिम्मेदारियों में लापरवाही से बचें। बैंकिंग क्षेत्र वालों को प्रमोशन मिल सकता है। नौकरी बदलने की सोच सकते हैं।

कुंभ— कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। विपरीत परिस्थिति में धैर्य रखें। काम में सख्ती दिखाएं। संतान पढ़ाई में लापरवाही कर सकती है, उनसे खुलकर बात करें। घर में किसी मांगलिक कार्य की तैयारी हो सकती है। दूसरों पर निर्भर न रहें।

मीन— मेहनत का पूरा फल मिलेगा। बॉस आपके काम से खुश रहेंगे और सुझावों को मानेंगे। समाज और पड़ोस में मान-सम्मान बढ़ेगा। घूमने की योजना बन सकती है, सामान की सुरक्षा रखें। पारिवारिक मतभेद बातचीत से सुलझाएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post