दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। ललपुर न्यू भेड़ाघाट क्षेत्र में एनएचआई द्वारा निर्माणाधीन पुल के पिलर की सेंट्रिंग असंतुलित होने से रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में पुल पर कार्य कर रहे तीन मजदूर नीचे गिर पड़े, जिसमें एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। एनएचआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमृतलाल साहू ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. अरविंद शर्मा के अनुसार दोनों घायलों के हाथ और पैरों में फ्रैक्चर पाए गए हैं, हालांकि दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है और एक्सरे व अन्य जांच की जा रही है।
घायलों में 23 वर्षीय पं. राहिल निवासी रायसेन हैं, जिनके दाहिने पैर और दाहिने हाथ में फ्रैक्चर है तथा बाएं टखने में फ्रैक्चर की आशंका है, जबकि 20 वर्षीय राजेश्वर के दाहिने पैर में फ्रैक्चर तथा बाएं हाथ में फ्रैक्चर की आशंका जताई गई है। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने घायलों के समुचित और बेहतर उपचार के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। एसडीएम शहपुरा के अनुसार मृतक मजदूर पश्चिम बंगाल का निवासी बताया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शटरिंग और सेंट्रिंग के असंतुलन के कारण यह दुर्घटना हुई, जिससे निर्माण स्थल पर कार्य कर रहे मजदूर नीचे गिर गए।
घटना के बाद निर्माण कार्य को अस्थायी रूप से रोका गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके। प्रशासन ने निर्माण एजेंसी से सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, वहीं मृतक के परिजनों को सूचना देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
Tags
jabalpur
