MP News: ग्वालियर में IIITM कॉलेज की छत से गिरा मजदूर, इलाज के दौरान मौत, जांच में जुटी पुलिस

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) ग्वालियर। हजीरा थाना क्षेत्र स्थित ट्रिपल आईटीएम (IIITM) कॉलेज कैंपस में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। कॉलेज की दूसरी मंजिल से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ, जब मजदूर पानी की पाइपलाइन निकालने का काम कर रहा था।

मृतक की पहचान 38 वर्षीय मोहम्मद इम्तियाज पुत्र मोहम्मद असीम के रूप में हुई है। वह पिछले करीब छह महीने से कॉलेज परिसर में मजदूरी कर रहा था। घटना शाम करीब 5:30 बजे की बताई जा रही है। पाइपलाइन निकालते समय अचानक संतुलन बिगड़ने से वह छत से नीचे गिर पड़ा।

हादसे के बाद मौके पर मौजूद अन्य मजदूर उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

मोहम्मद इम्तियाज मूल रूप से बिहार का निवासी था। उसके परिवार में 14 वर्ष का बड़ा बेटा, 12 वर्ष का दूसरा बेटा, 10 वर्ष की बेटी और 2 वर्ष का सबसे छोटा बेटा है।

सूचना मिलने पर हजीरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

हजीरा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि काम के दौरान दूसरी मंजिल से गिरने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है कि हादसा किन परिस्थितियों में हुआ और क्या सुरक्षा मानकों में कोई लापरवाही हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post