दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के गोराबाजार थाना क्षेत्र से पहचान छिपाकर प्रेम जाल में फंसाने का एक मामला सामने आया है। आरोप है कि अधारताल के रजा चौक निवासी अरबाज अंसारी ने खुद को ‘राज’ बताकर एक हिंदू युवती से दोस्ती की, प्रेम संबंध बनाए और फिर धोखे में रखकर निकाह कर लिया। युवती को लंबे समय तक उसकी असली पहचान और धर्म की जानकारी नहीं थी।
पीड़िता के अनुसार, हाल के दिनों में आरोपी की कुछ संदिग्ध गतिविधियों और दस्तावेजों से उसे शक हुआ। जब उसने छानबीन की तो सामने आया कि ‘राज’ दरअसल अरबाज अंसारी है। सच उजागर होने पर युवती ने विरोध किया, जिसके बाद उसे डराने-धमकाने के प्रयास भी किए गए। हिम्मत जुटाकर पीड़िता गोराबाजार थाने पहुंची और पूरे घटनाक्रम की शिकायत दर्ज कराई।
मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में थाने के बाहर जमा हो गए। उन्होंने इसे लव जिहाद का मामला बताते हुए आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी धाराओं में केस दर्ज करने की मांग की। फ़िलहाल गोराबाजार पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है।
Tags
jabalpur
