MP News: ड्यूटी के दौरान जबलपुर निवासी कॉन्स्टेबल ने खुद को मारी गोली, मौत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर/शहडोल। शहडोल पुलिस लाइन में ड्यूटी के दौरान एक कॉन्स्टेबल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 1:25 बजे रक्षित केंद्र की बताई जा रही है। मृतक कॉन्स्टेबल की पहचान शिशिर सिंह राजपूत (29) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से जबलपुर का निवासी था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना से ठीक पहले कॉन्स्टेबल मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था। बातचीत के दौरान विवाद बढ़ने पर उसने मोबाइल फोन जमीन पर पटक दिया, जिससे मोबाइल टूट गया। इसके बाद उसने अपनी सर्विस राइफल से गर्दन के पास फायर कर लिया। मौके पर टूटा हुआ मोबाइल फोन और सर्विस राइफल बरामद की गई है।

गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास सो रहे अन्य पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और पुलिस लाइन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और कॉल डिटेल सहित अन्य तथ्यों की जांच की जा रही है।

शिशिर सिंह राजपूत (पिता स्व. शरद सिंह) को वर्ष 2013 में बाल आरक्षक के रूप में अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। वर्ष 2015 में 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद वह नियमित आरक्षक के पद पर नियुक्त हुआ। वर्तमान में वह शहडोल पुलिस लाइन में पदस्थ था। उसके परिवार में मां और तीन बहनें हैं। परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

पुलिस के अनुसार, कॉन्स्टेबल ने दो दिन पहले ही नया मोबाइल खरीदा था। उसी मोबाइल से वह घटना के समय बात कर रहा था।

Post a Comment

Previous Post Next Post