दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) डोडा। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब ऊपरी पोस्ट पर जाते समय सेना की एक गाड़ी 400 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 10 जवानों की मौत हो गई, जबकि 11 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हेलिकॉप्टर की मदद से एयरलिफ्ट कर उधमपुर के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
हादसा भद्रवाह-चंबा इंटरस्टेट रोड पर खन्नी टॉप के पास हुआ। डोडा के डिप्टी कमिश्नर हरविंदर सिंह ने बताया कि सड़क पर जमी बर्फ की वजह से चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया, जिससे गाड़ी खाई में जा गिरी। वाहन में कुल 21 जवान सवार थे, जो डोडा से ऊपरी पोस्ट की ओर जा रहे थे।
भद्रवाह-चंबा रोड जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश को जोड़ती है। यह इलाका पहाड़ी है, जहां सड़कें बेहद संकरी हैं और कई जगह तीखे मोड़ हैं। खन्नी टॉप क्षेत्र समुद्र तल से करीब 9 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है, जहां मौसम तेजी से बदलता है और बर्फबारी के बाद सड़कें काफी खतरनाक हो जाती हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही सेना और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा। स्थानीय लोगों की मदद से मृतक और घायल जवानों को खाई से बाहर निकाला गया। इसके बाद घायलों को हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए उधमपुर भेजा गया।
इस हादसे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गहरा दुख जताया और शहीद जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी इस घटना को बेहद दुखद बताया।
गौरतलब है कि इससे पहले भी जम्मू-कश्मीर और अन्य पहाड़ी इलाकों में सड़क हादसों में कई जवान अपनी जान गंवा चुके हैं। हाल ही में किश्तवाड़ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान एक जवान शहीद हुआ था।
Tags
national
