Jabalpur News: खुले चैंबर में गिरा सांड, नगर निगम की टीम ने किया सफल रेस्क्यू

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के दमोह नाका स्थित मुन्ना होटल के पास गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक सांड अचानक खुले पड़े गहरे चैंबर में गिर गया। सांड के गिरते ही आसपास मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई और तत्काल नगर निगम को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही नगर निगम की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय नागरिकों के सहयोग से टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए काफी देर तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सांड को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। समय रहते मदद पहुंचने से एक बड़ा हादसा टल गया, अन्यथा सांड की जान को गंभीर खतरा हो सकता था।

घटना के बाद क्षेत्रवासियों ने नगर निगम की लापरवाही पर नाराजगी जताई। लोगों का कहना है कि शहर में कई जगह नाले और चैंबर बिना ढक्कन के खुले पड़े हैं, जो लगातार हादसों का कारण बन रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि किसी बड़ी अनहोनी से पहले शहर के सभी खुले चैंबरों और नालों को तत्काल ढंका जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post