दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना सिहोरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हरसिंघी पंचायत भवन के पीछे कुछ लोग ताश के पत्तों पर रूपयों की हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी, जहां जुआ खेल रहे लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। घेराबंदी कर 5 जुआड़ियों को पकड़ लिया गया, जबकि अन्य भाग गए। पकड़े गए जुआड़ियों की पहचान जमुना प्रसाद पटेल (जुनवानी खुर्द), मनोज पटेल (ग्राम सुनगवां), सुजीत पटेल (ग्राम हरसिंघी), राजेश पटेल (ग्राम लाहोद) और बालमुकुंद पटेल (ग्राम हरसिंघी, सिहोरा) के रूप में हुई। उनके पास से 52 ताश के पत्ते और 4,350 रुपये जप्त किए गए। पुलिस ने धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Tags
jabalpur
