Jabalpur News: जेपी नड्‌डा बोले—बंगाल में बंगाली असुरक्षित, ऐसे कुशासन से मुक्त कराना जरूरी, जबलपुर में 121 जोड़ों के विवाह सम्मेलन में हुए शामिल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने जबलपुर की धरती से पश्चिम बंगाल को लेकर बड़ा राजनीतिक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “यह विडंबना है कि आज बंगाल में ही बंगाली असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जिस बंगाल ने देश को नेतृत्व दिया, वही आज मुसीबत में है।”

जेपी नड्‌डा ने यह बातें बंगाली क्लब के शताब्दी समारोह के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि बंगाल को ऐसे कुशासन से मुक्त कराने के लिए लोकतांत्रिक तरीके से बदलाव जरूरी है और इसके लिए सभी को अपनी भूमिका निभानी होगी।

अप्रैल–मई में मिलेगा बदलाव का अवसर

नड्‌डा ने कहा कि “अप्रैल–मई में हमें मौका मिलेगा। हमें अपने रिश्तेदारों और परिचितों से बात कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से बंगाल में बदलाव लाने में योगदान देना चाहिए।”
उन्होंने नेताजी सुभाषचंद्र बोस को याद करते हुए कहा कि आज देश को बंगाल के साथ खड़े होने की जरूरत है।

121 जोड़ों का विवाह-निकाह सम्मेलन


केंद्रीय मंत्री जेपी नड्‌डा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मंत्री राकेश सिंह ने जबलपुर में आयोजित 121 जोड़ों के सामूहिक विवाह-निकाह सम्मेलन में भी भाग लिया। इस सम्मेलन में 3 मुस्लिम जोड़े भी शामिल रहे।

एक दूल्हे ने बताया कि नगर निगम से जानकारी मिलने के बाद वे इस आयोजन में शामिल हुए। वहीं दुल्हन नंदिनी अहिरवार ने कहा कि उन्हें यहां आकर बेहद अच्छा लगा और आयोजन व्यवस्थित रहा।

सीएम मोहन यादव बोले—आजादी का खंडित रूप न दिखता

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यदि नेताजी सुभाषचंद्र बोस को कांग्रेस का स्थायी नेतृत्व मिला होता, तो आजादी का खंडित स्वरूप देश को देखने को नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस नेताओं ने कश्मीर को लेकर गंभीर गलतियां कीं, जिन्हें डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने पहचाना और बाद में भाजपा ने उन्हें सुधारने का काम किया।

भोजशाला की गतिविधियों पर सीएम की नजर


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने धार जिले की भोजशाला में हो रही गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टर और एसपी से चर्चा की। वे लगभग डेढ़ घंटे तक छठवीं बटालियन प्रशिक्षण केंद्र से प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क में रहे।

उद्योगपतियों से मुलाकात, दावोस दौरे को बताया सफल

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम, दावोस से लौटने के बाद मुख्यमंत्री ने जबलपुर के उद्योगपतियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि दावोस यात्रा राज्य के निवेश और औद्योगिक विकास के लिहाज से बेहद सफल रही।

ग्वारीघाट में नर्मदा आरती

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्‌डा ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ ग्वारीघाट में मां नर्मदा की पूजा-अर्चना और आरती की।

Post a Comment

Previous Post Next Post