MP News: महिला ने प्रेमी से करवाई पति की हत्या, दो गोलियां मारी गई, एक आर-पार, दूसरी सिर में फंसी मिली

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) ग्वालियर। ग्वालियर में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गोली मारकर हत्या करवा दी। पति दोनों के अवैध संबंधों के बीच बाधा बन रहा था, इसी वजह से उसकी जान ले ली गई।

घटना कंपू थाना क्षेत्र के नयागांव की है। बुधवार रात करीब 9 बजे नयागांव रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक के सिर में दो गोली लगने के निशान थे—एक गोली सिर को आर-पार कर गई, जबकि दूसरी सिर में फंसी रह गई।

घटनास्थल से शराब की बोतलें, डिस्पोजेबल गिलास और नमकीन मिलने के बाद पुलिस ने आशंका जताई कि हत्या से पहले वहां पार्टी की गई थी।

बाइक नंबर से हुई पहचान

गुरुवार को मौके पर मिली बाइक के नंबर के आधार पर मृतक की पहचान संतोष गिरी उर्फ गोस्वामी (25) निवासी जखोदा, घाटीगांव के रूप में हुई। पहचान होते ही पुलिस ने जांच तेज कर दी।

जीजा के घर रह रही थी पत्नी

पुलिस जांच में सामने आया कि संतोष की शादी वर्ष 2020 में रीना (निवासी मेहगांव, जिला भिंड) से हुई थी। दंपती के दो छोटे बच्चे हैं। संतोष नशे का आदी था, जिससे पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था। पिछले तीन वर्षों से रीना चीनौर में अपने जीजा दीपक गिरी के घर रह रही थी।

प्रेमी के साथ मिलकर रची हत्या की साजिश

जांच में खुलासा हुआ कि रीना और अमित खान के बीच प्रेम संबंध थे। अमित मेहगांव का रहने वाला है। करीब तीन महीने पहले अमित और संतोष के बीच मारपीट भी हुई थी। इसके बाद रीना ने पति की हत्या की साजिश रच दी।

पूछताछ में टूटी पत्नी, उगला सच

पहले पूछताछ में रीना पुलिस को गुमराह करती रही, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि प्रेमी अमित खान ने अपने दोस्त सन्नी के साथ मिलकर संतोष की हत्या की।

आरोपी फरार, तलाश जारी

एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि हत्या का खुलासा कर दिया गया है। वारदात में शामिल अमित खान और सन्नी फिलहाल फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post