दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) इंदौर। इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को 63 वर्षीय बद्री प्रसाद की इलाज के दौरान मौत हो गई। उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद उन्हें 17 जनवरी को अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बद्री प्रसाद पहले से टीबी जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। इस मौत के साथ ही भागीरथपुरा में दूषित पानी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार फिलहाल अरविंदो अस्पताल में 10 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है और वह वेंटिलेटर पर है। अधिकारियों का कहना है कि भर्ती मरीजों में से अधिकांश पहले से अन्य बीमारियों से ग्रसित हैं, जिससे संक्रमण ने गंभीर रूप ले लिया।
प्रशासन द्वारा क्षेत्र में पाइपलाइन सुधार का काम जारी है। करीब 30 प्रतिशत इलाके में लीकेज की जांच के बाद एक दिन छोड़कर पानी की सप्लाई शुरू की गई है और पानी की नियमित जांच की जा रही है। हालांकि, लोगों का भरोसा अभी भी बहाल नहीं हो पाया है और ज्यादातर रहवासी आरओ या टैंकर के पानी का ही उपयोग कर रहे हैं। शेष 70 प्रतिशत क्षेत्र में नई मेन पाइपलाइन डालने का काम तेजी से चल रहा है, जिसे जनवरी के अंत तक पूरा करने का दावा किया गया है।
फिलहाल पूरे क्षेत्र में रोजाना 50 से अधिक टैंकरों के जरिए पानी की आपूर्ति की जा रही है।
Tags
madhya pradesh
