दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) ग्वालियर। ग्वालियर जिले के मोहना थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। आगरा–मुंबई नेशनल हाईवे पर खेत जा रही एक महिला से बाइक सवार दो बदमाशों ने करीब तीन लाख रुपए के सोने के गहने लूट लिए और फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस ने बदमाशों की तलाश तेज कर दी है।
पीड़िता रामपुरी धाकड़ (50), निवासी मोहना के पास पुरानी धर्मशाला क्षेत्र, दोपहर करीब 12:08 बजे घर से खेत की ओर जा रही थीं। जब वह बलराम ढाबा के पास गांव के सुनसान रास्ते पर पहुंचीं, तभी काले रंग की बाइक पर सवार दो युवक वहां आए। पहले बदमाश आगे निकल गए, फिर यू-टर्न लेकर वापस लौटे। एक बदमाश ने महिला से पूछा, “आपने मेरे चाचा को देखा है?” महिला ने मना किया तो बदमाश ने अचानक धक्का दे दिया, जिससे वह जमीन पर गिर गई।
इसके बाद बदमाश महिला के कान से सोने के टॉप्स और गले से मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गए। लूटे गए गहनों की कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई जा रही है। महिला ने शोर मचाया और बदमाशों के पीछे दौड़ भी लगाई, लेकिन तेज रफ्तार बाइक से वे हाईवे की ओर भाग निकले।
सूचना मिलते ही मोहना थाना प्रभारी राशिद खान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पीड़िता बदमाशों की दिशा स्पष्ट नहीं बता सकीं, जिसके बाद पुलिस ने आसपास के रास्तों और टोल प्लाजा के CCTV कैमरे खंगाले। जांच में काले कपड़े पहने दो संदिग्ध बाइक सवार टोल प्लाजा से शिवपुरी की ओर जाते हुए कैमरे में नजर आए हैं।
पुलिस का कहना है कि मिले CCTV फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर बदमाशों की तलाश जारी है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
Tags
madhya pradesh
