उज्जैन के तराना में हिंसा: बस फूंकी, दुकान में आग, मंदिर पर पथराव; 15 आरोपी गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) उज्जैन। उज्जैन जिले के तराना कस्बे में गुरुवार रात शुरू हुआ विवाद शुक्रवार को हिंसक रूप ले बैठा। हालात उस समय बेकाबू हो गए जब उपद्रवियों ने एक बस में आग लगा दी, दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ की और एक मंदिर पर पथराव किया। घटना के बाद पूरे कस्बे में तनाव का माहौल है। एहतियातन बाजार बंद कर दिया गया है और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात एक युवक से मारपीट की घटना के बाद दो समुदाय आमने-सामने आ गए थे। शुक्रवार दोपहर बाद स्थिति और बिगड़ गई। उपद्रवियों ने 13 बसों में तोड़फोड़ की, एक बस को पूरी तरह जला दिया और करीब 10 कारों को नुकसान पहुंचाया। छह से अधिक घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। पथराव के दौरान एक युवक घायल हुआ है। सीसीटीवी फुटेज में कुछ युवक पथराव करते नजर आए हैं।

हिंसा के बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने तराना थाने का घेराव किया और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई, जुलूस निकालने तथा घर तोड़ने की मांग की। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने परिसर में नारेबाजी और हनुमान चालीसा का पाठ किया। हालात को देखते हुए प्रशासन ने शुक्रवार को पूरे बाजार को बंद रखने का फैसला किया। जुमे की नमाज भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराई गई।

पुलिस ने अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए 9 थानों का पुलिस बल बुलाया गया है। डीआईजी नवनीत भसीन, कलेक्टर रोशन सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा ने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर संवेदनशील इलाकों का जायजा लिया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश की शांति भंग करने वालों से सरकार सख्ती से निपटने में सक्षम है।  उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post