दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) नई दिल्ली। उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होते ही मौसम ने अचानक करवट ले ली है। राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में देर रात से बारिश का दौर जारी है, वहीं कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बारिश के चलते सर्दी और बढ़ गई है।
हिमालयी राज्यों में भी बारिश और बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है। हिमाचल प्रदेश के शिमला और मनाली में सीजन की पहली बर्फबारी हुई, जिससे पिछले साढ़े तीन महीने से चला आ रहा ड्राई स्पेल खत्म हो गया। शिमला में सड़कों और वाहनों पर बर्फ की मोटी परत जम गई है, वहीं ढली टनल चौक के पास ट्रैफिक रोकना पड़ा।
जम्मू-कश्मीर में मैदानी और पहाड़ी दोनों इलाकों में बर्फबारी जारी है। श्रीनगर एयरपोर्ट पर करीब 4 इंच बर्फ जमने के कारण शुक्रवार की सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं। रनवे से बर्फ हटाने का काम जारी है, जिसमें कई घंटे लगने की संभावना है। श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे के साथ-साथ मुगल रोड और सिंथन रोड भी बंद कर दी गई हैं। नवयुग टनल के पास ट्रैफिक रोक दिया गया है।
कटरा और आसपास के इलाकों में भारी बर्फबारी के चलते माता वैष्णो देवी की यात्रा फिलहाल रोक दी गई है। राजौरी, पुंछ और कठुआ जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। उधमपुर और अन्य क्षेत्रों में पुलिस व प्रशासन बर्फ में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने में जुटा हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार 26 जनवरी को एक और स्ट्रॉन्ग वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो सकता है, जिससे उत्तर भारत के करीब 9 राज्यों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना है। इसके चलते तापमान में और गिरावट, पाला और कोल्डवेव जैसे हालात बन सकते हैं।
Tags
national
