इंदौर में शराब को लेकर विवाद बना मौत की वजह: चौथी मंजिल से कूदा युवक, अस्पताल में तोड़ा दम

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) इंदौर। इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां शराब पीने को लेकर पिता से हुए विवाद के बाद एक युवक ने अपने ही घर की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। गंभीर हालत में युवक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके।

गोल्डन पाम टाउनशिप की घटना

घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र की गोल्डन पाम टाउनशिप की है। पुलिस के मुताबिक बुधवार रात वैभव गायकवाड़ (28), पिता राकेश गायकवाड़, ने अपने घर की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। परिजन तुरंत उसे घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

शराब पीने को लेकर हुआ विवाद

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वैभव ने  शराब पी थी। इसके बाद वह दोबारा शराब पीने की जिद करने लगा। पिता ने उसे रोकने की कोशिश की और नीचे के गेट पर ताला लगाकर बाहर जाने से मना कर दिया। इसी बात से नाराज होकर वैभव घर की ऊपरी मंजिल पर चला गया और वहां से छलांग लगा दी।

वर्क फ्रॉम होम करता था युवक

वैभव एक अमेरिकी निजी कंपनी के लिए सॉफ्टवेयर से जुड़ा काम करता था और पिछले कुछ समय से वर्क फ्रॉम होम कर रहा था। परिवार में वह अपने माता-पिता और एक बड़े भाई के साथ रहता था।

जांच में जुटी पुलिस

लसूड़िया पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल शव को एमवाय अस्पताल की मर्चुरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है। पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर रही है और घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post