Jabalpur News: बिजली बिल वसूली के दौरान बवाल, बिजली कंपनी की टीम पर हमला, जूनियर इंजीनियर घायल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पाटन तहसील के ग्राम सकरा में गुरुवार शाम उस वक्त हालात बेकाबू हो गए, जब ओवरलोड बिजली उपयोग को लेकर बिल वसूली करने पहुंची बिजली कंपनी की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस घटना में जूनियर इंजीनियर मनोज दुबे के चेहरे पर गंभीर चोट आई, जिससे उनके मुंह से खून निकलने लगा। किसी तरह जान बचाकर टीम गांव से बाहर निकली और पाटन थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

जानकारी के अनुसार, बिजली कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जूनियर इंजीनियर मनोज दुबे कर्मचारियों के साथ सकरा गांव पहुंचे थे। यहां खेतों में अधिक बिजली उपयोग की शिकायत पर जांच की जा रही थी। जांच के दौरान सामने आया कि स्वर्गीय लालचंद जैन के नाम से दर्ज बिजली कनेक्शन का उपयोग वर्तमान में उनके बेटे और नाती कर रहे हैं।

जूनियर इंजीनियर मनोज दुबे ने बताया कि सौरभ जैन अपने खेत में दो हॉर्स पावर (एचपी) का मोटर पंप चला रहे थे, जबकि उनके मीटर में केवल एक एचपी की स्वीकृत क्षमता दर्ज थी। जब टीम ने अधिक बिजली उपयोग पर जुर्माना और बकाया बिल की बात की, तो सौरभ जैन आपा खो बैठे। पहले गाली-गलौज की गई और फिर देखते ही देखते बात हाथापाई तक पहुंच गई।

आरोप है कि सौरभ जैन और उनके साथ मौजूद अन्य लोगों ने जूनियर इंजीनियर पर हमला कर दिया। इस दौरान मनोज दुबे के चेहरे पर गंभीर चोट आई। कर्मचारियों के अनुसार, आरोपियों ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि यह धमकी भी दी कि अगर दोबारा बिजली कंपनी की टीम बिल वसूलने गांव आई, तो जान से मार देंगे।

स्थिति बिगड़ती देख टीम के अन्य कर्मचारियों ने किसी तरह बीच-बचाव कर जूनियर इंजीनियर को गांव से बाहर निकाला और सीधे पाटन थाना लेकर पहुंचे।

जूनियर इंजीनियर की शिकायत पर पाटन थाना पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट और धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी सौरभ जैन और उसके पिता की तलाश शुरू कर दी है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post