MP News: पत्नी बोली- ‘तू मर भी जाएगा तो नहीं आऊंगी’, नरसिंहपुर में युवक ने लगाई फांसी, सुसाइड से पहले VIDEO में लगाए ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना के आरोप

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) नरसिंहपुर। जिले के खैरी नाका गांव में पत्नी और ससुराल पक्ष की कथित प्रताड़ना से परेशान 30 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उसने पत्नी और उसके मायके वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई।

मृतक की पहचान प्रमोद मेहरा (30), पिता पतिराम मेहरा, निवासी कोतवाली थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। वह चावरा विद्यापीठ स्कूल में इलेक्ट्रिशियन के पद पर कार्यरत था। प्रमोद की शादी वर्ष 2020 में हुई थी।

सुसाइड से पहले VIDEO में छलका दर्द

फेसबुक पर डाले गए वीडियो में प्रमोद ने कहा कि 8 तारीख को पत्नी से मामूली कहासुनी हुई थी, लेकिन कोई मारपीट नहीं हुई। इसके बावजूद ससुराल वाले आए और पत्नी को अपने साथ ले गए। इसके बाद पत्नी और उसके परिजनों ने साफ कह दिया - तू मर भी जाएगा तो हम नहीं आएंगे।

प्रमोद ने आरोप लगाया कि उसकी दोनों बच्चियों को भी उससे मिलने नहीं दिया जा रहा है। उसने कहा कि वह मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चुका है और इस हालत के लिए ससुराल पक्ष जिम्मेदार है।

कई लोगों पर भड़काने और प्रताड़ना का आरोप

वीडियो में प्रमोद ने सोहन नाम के व्यक्ति पर सबसे ज्यादा भड़काने का आरोप लगाया। साथ ही ससुर, जेठानी और जीतू नाम के व्यक्ति को भी पूरे मामले के लिए जिम्मेदार ठहराया। उसने कहा कि उसने कभी पत्नी को परेशान नहीं किया और घर की सभी जरूरतें पूरी करता रहा।

मां का आरोप- बेटे के साथ की गई मारपीट

मृतक की मां कुसुम बाई ने बताया कि मंगलवार को प्रमोद पत्नी को लेने ससुराल बगासपुर गया था, जहां उसके साथ मारपीट की गई। पत्नी ने साथ आने से इनकार कर दिया। बुधवार रात करीब 9 बजे वह घर लौटा और उसी रात उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।

पुलिस जांच में जुटी

परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को जिला अस्पताल ले जाकर पोस्टमॉर्टम कराया गया। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। सुसाइड वीडियो समेत सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post