Jabalpur News: गाजी नगर मैदान में जुए के फड़ पर छापा, 8 जुआड़ी गिरफ्तार


दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
थाना गोहलपुर क्षेत्र में पुलिस ने जुए के फड़ पर छापा मारकर आठ जुआड़ियों को गिरफ्तार किया। सूचना विश्वसनीय मुखबिर से मिली थी कि गाजी नगर मैदान में बिजली खंभे के नीचे कुछ लोग ताश पत्तों पर रुपये का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और जुआ खेलते हुए आबिद उर्फ बड़े पठान (10 नल गोहलपुर), तरूण केवट (सरस्वती स्कूल), सोयेब मंसूरी (ओमकार नगर कुदवारी), उस्मान खान, असरफ अली, कादर अहमद और मोह. कालू सद्दाम अली सहित सभी को पकड़ लिया। जुआड़ियों के कब्जे से कुल 2,850 रुपये नगद जब्त किए गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post