MP News: पैसों के विवाद में बेटे ने की पिता की हत्या, सबूत मिटाने घर धोया; आरोपी जेल भेजा गया

दैनिक सांध्य बन्धु कुक्षी (धार)। धार जिले के बाग थाना क्षेत्र के आसपुर गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बेटे ने पैसों के विवाद में अपने ही पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना मंगलवार रात की है। हत्या के बाद आरोपी ने घर में फैले खून को पानी से धोकर सबूत मिटाने की कोशिश की और शव को नहलाकर बिस्तर पर लिटा दिया। इसके बाद वह फरार हो गया।

पुलिस के अनुसार 60 वर्षीय कुंवर सिंह बघेल और उनके बेटे मुकेश बघेल के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ था। विवाद बढ़ने पर मुकेश ने पिता पर चाकू से कई वार कर दिए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना पड़ोस में रहने वाले चचेरे भाई विकास बघेल ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित की। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उंडली फाटे गांव से मुकेश बघेल को गिरफ्तार कर लिया। उसे कुक्षी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी मुकेश नशे का आदी है और बेरोजगार होने के कारण पैसों की जरूरत रहती थी। वह पिता से खेत गिरवी रखने की मांग कर रहा था, जिसे पिता ने मना कर दिया था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मुकेश बघेल पर पहले से चोरी, मारपीट और अवैध हथियार रखने के कुल पांच मामले दर्ज हैं। कुंवर सिंह के दो बेटे और दो बेटियां हैं। पत्नी का पिछले साल निधन हो चुका है।

Post a Comment

Previous Post Next Post