दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) ग्वालियर। गिरवाई थाना क्षेत्र में 24 वर्षीय युवती निशा कुशवाह की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी समीर कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने घर में घुसकर हत्या करने की बात कबूल की है।
पुलिस के अनुसार निशा और समीर के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग था। जब परिजनों को इस रिश्ते की जानकारी मिली तो उन्होंने निशा की शादी कहीं और तय कर दी। इसी बात से नाराज़ होकर समीर ने वारदात को अंजाम दिया। शादी तय होने के बाद आरोपी ने निशा के मंगेतर को भी धमकी दी थी।
घटना मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे की है। जांच में सामने आया कि समीर वारदात के समय निशा के घर के आसपास देखा गया था। घटना के बाद वह घर छोड़कर फरार हो गया और मोबाइल भी बंद कर दिया। पुलिस ने तलाश के दौरान उसके घर से मोबाइल बरामद किया, जो उसने जाते समय अपने भाई को दे दिया था।
मंगलवार को छोटे बाबा की पहाड़िया इलाके में निशा की उसके घर में हत्या कर दी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। परिजनों से पूछताछ और प्रेम-प्रसंग के एंगल पर जांच आगे बढ़ी, जिसके बाद समीर पर संदेह पुख्ता हुआ।
Tags
madhya pradesh
