दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) नर्मदापुरम। महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत एक 42 वर्षीय महिला कर्मचारी ने विभाग के सहायक संचालक संजय जैन पर छेड़छाड़, मानसिक प्रताड़ना और नौकरी से निकालने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ छेड़छाड़ और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़िता के अनुसार, वह विभाग में आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में कार्यरत है। अक्टूबर 2025 में संजय जैन के सहायक संचालक पद पर पदस्थ होने के बाद से ही वह उसे लगातार परेशान कर रहे थे। महिला का आरोप है कि जब भी वह उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर करने या किसी कार्य से उनके केबिन में जाती, तो वह उसे घूरते, हाथ पकड़ते और आपत्तिजनक टिप्पणियां करते थे। विरोध करने पर नौकरी से हटाने की धमकी दी जाती थी।
छत पर अकेले पाकर की छेड़छाड़
महिला ने पुलिस को बताया कि 1 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 2:30 बजे वह लंच के समय कार्यालय की छत पर टहल रही थी। इसी दौरान संजय जैन वहां पहुंचे और पीछे से उसकी कमर पकड़ ली तथा छाती पर हाथ लगाया। जब उसने विरोध करने और चिल्लाने की कोशिश की तो उसका मुंह दबाकर धमकाया गया कि यदि किसी को बताया तो नौकरी से निकाल दिया जाएगा और जान से भी खत्म कर दिया जाएगा।
डर के कारण वह लंबे समय तक चुप रही, लेकिन आरोपी द्वारा लगातार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना किए जाने पर उसने 12 जनवरी को जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) ललित डहेरिया से लिखित शिकायत की। आरोप है कि शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया। इसके बाद महिला ने महिला थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई।
निजी जीवन पर भी नजर रखने का आरोप
पीड़िता का यह भी कहना है कि आरोपी अधिकारी उसके खाने-पीने, वॉशरूम जाने तक पर नजर रखता था और बार-बार सवाल करता था। एक बार तो उसे अपनी निजी स्थिति बताने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गई।
अधिकारी ने आरोपों को बताया झूठा
मामले में सहायक संचालक संजय जैन ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि महिला आउटसोर्स कर्मचारी है और बार-बार बिना सूचना के अनुपस्थित रहती थी। इसी कारण उसे नोटिस दिए गए थे। कार्यालय का काम प्रभावित होने पर उन्होंने आउटसोर्स कंपनी को दूसरे कर्मचारी की मांग के लिए पत्र लिखा, जिसके बाद बदले की भावना से उन पर आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके केबिन में पारदर्शी कांच लगा है, जिससे अंदर की गतिविधियां बाहर से देखी जा सकती हैं।
पुलिस जांच जारी
महिला थाना प्रभारी हेमलता मिश्रा ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी तथ्यों की जांच की जा रही है और जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Tags
madhya pradesh
