न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 154 रन का लक्ष्य

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) नई दिल्ली। गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 153 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 154 रन का लक्ष्य दिया। टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के कारण सही साबित हुआ।

न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 34 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स और मार्क चापमन ने पारी संभालने की कोशिश की। फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए, जबकि चापमन ने 32 रन की पारी खेली। मिचेल सैंटनर ने 27 रन का योगदान दिया, लेकिन अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके।

भारतीय गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाए रखा। जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। हार्दिक पंड्या और रवि बिश्नोई को 2-2 विकेट मिले, जबकि हर्षित राणा ने 1 बल्लेबाज को आउट किया। एक कीवी बल्लेबाज रन आउट भी हुआ। शुरुआती ओवरों में हर्षित राणा ने डेवोन कॉन्वे को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई, जबकि बुमराह ने टिम साइफर्ट और काइल जैमिसन को क्लीन बोल्ड किया।

ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिचेल के बीच साझेदारी से न्यूजीलैंड ने 100 रन का आंकड़ा पार किया, लेकिन उसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। आखिरी ओवरों में भारतीय गेंदबाजों की सटीक यॉर्कर और धीमी गेंदों के सामने न्यूजीलैंड बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सका।

अब भारत को सीरीज में बढ़त मजबूत करने के लिए 154 रन बनाने होंगे। गुवाहाटी की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है, ऐसे में भारतीय टीम के पास लक्ष्य हासिल करने का अच्छा मौका है। सभी की नजरें कप्तान सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की बल्लेबाजी पर टिकी रहेंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post