RJD अध्यक्ष बनते ही तेजस्वी यादव का बड़ा एलान: PM मोदी को सीधी चुनौती, बैलेट पेपर से चुनाव के लिए देशव्यापी अभियान

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) नई दिल्ली। बिहार की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद तेजस्वी यादव ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव की तरह RJD कभी झुकेगी नहीं और राजनीतिक लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ी जाएगी।

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि 2015 के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद उन्हें साजिश के तहत झूठे मामलों में फंसाया गया। उन्होंने कहा कि जिन घटनाओं का आरोप लगाया गया, उस समय वे नाबालिग थे, फिर भी राजनीतिक दुश्मनी के कारण उन्हें निशाना बनाया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि विपक्षी नेताओं के खिलाफ दर्ज हो रहे मामलों से RJD डरने वाली नहीं है।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी ने एक अहम प्रस्ताव पारित किया, जिसमें EVM के बजाय बैलेट पेपर से चुनाव कराने के लिए देशव्यापी अभियान चलाने का फैसला लिया गया। तेजस्वी यादव ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए पारदर्शी चुनाव प्रणाली जरूरी है और RJD इस मुद्दे पर जन आंदोलन खड़ा करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत किया जाएगा, ताकि समाज के हर वर्ग की आवाज को प्रभावी ढंग से उठाया जा सके।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि देश की राजनीति में अब दो ही रास्ते हैं—या तो मोदी के अधीन रहना होगा या उनके खिलाफ लड़ना होगा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कुछ दलों ने पहला रास्ता चुना है, लेकिन RJD दूसरा रास्ता अपनाएगी और जनहित की लड़ाई लड़ेगी।

इस मौके पर RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने तेजस्वी की तारीफ करते हुए कहा कि बिना किसी आधिकारिक पद के भी उन्होंने पार्टी और जनता के लिए अच्छा काम किया है। अब इस नई जिम्मेदारी के साथ वे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे। लालू यादव ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने और आने वाले चुनावों में एकजुट होकर जीत के लिए संघर्ष करने की अपील की।

Post a Comment

Previous Post Next Post