दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के बायपास क्षेत्र स्थित दाऊ मैरिज गार्डन के समीप एक खाली प्लॉट में बुजुर्ग व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। बुधवार सुबह-सुबह लाश पड़े होने की खबर फैलते ही मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर अधारताल थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर जांच शुरू की।
डायल 112 पर मिली थी सूचना
अधारताल थाना के उप निरीक्षक रामप्रसाद मरावी ने बताया कि चौबे धर्मकांटा के पास डेयरी के समीप दलदलयुक्त पानी में एक शव पड़े होने की सूचना डायल 112 के माध्यम से प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सुबह करीब 9:30 बजे मौके पर पहुंची।
दलदल में फंसा मिला शव
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दलदल में फंसे शव को बाहर निकलवाया। मृतक की उम्र लगभग 70 वर्ष के आसपास प्रतीत हो रही है। शव काफी देर से पानी और कीचड़ में पड़े होने के कारण आसपास दुर्गंध भी फैल गई थी।
प्राथमिक जांच में चोट के निशान नहीं
पुलिस द्वारा की गई प्राथमिक जांच में मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार की बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। वहीं, शव की तलाशी के दौरान जेबों से कोई पहचान संबंधी दस्तावेज या सामान बरामद नहीं हुआ है, जिससे मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
हादसे की आशंका, मर्ग कायम
पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि बुजुर्ग संभवतः दलदल में फिसलकर गिर गए होंगे और बाहर न निकल पाने के कारण उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी स्थिति स्पष्ट
अधारताल पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि मौत हादसे की वजह से हुई है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है। पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास भी कर रही है और आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्टों से मिलान किया जा रहा है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति बुजुर्ग को पहचानता हो या उनके संबंध में जानकारी हो, तो अधारताल थाना पुलिस को सूचित करें।
Tags
jabalpur


.jpeg)