दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सर्वोदय हॉस्पिटल में बच्चादानी के ऑपरेशन के बाद महिला मरीज की मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
उदय नगर रांझी निवासी रानू यादव (44 वर्ष) को बच्चादानी के ऑपरेशन के लिए सर्वोदय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। डॉक्टरों ने बीती दोपहर ऑपरेशन किया और उसे क्रिटिकल कंडीशन में वेंटिलेटर पर रखा गया। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के पहले रानू पूरी तरह स्वस्थ थी। ऑपरेशन के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखने के बाद डॉक्टर और स्टाफ ने मरीज को छोड़ दिया और 6 घंटे तक कोई डॉक्टर उनकी देखभाल के लिए नहीं आया। जब परिजनों ने हंगामा किया कि मरीज रिस्पॉन्स नहीं दे रही है, तब मौके पर मौजूद नसों ने आपात स्थिति में सीपीआर देना शुरू किया।
हंगामे और तनाव को देखते हुए पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब भी डॉक्टर मरीज के पास नहीं पहुंचे। काफी हंगामे और विरोध के बाद अस्पताल के संचालक मौके पर पहुंचे। उन्होंने मरीज की स्थिति को देखा, लेकिन परिजनों के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दिया। देर रात अस्पताल प्रबंधन ने महिला को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने हॉस्पिटल और डॉक्टरों के खिलाफ फआईआर दर्ज करने की मांग की है।
