Jabalpur News: स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर विवाद, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और बिजली कंपनी कर्मचारियों में नोकझोंक

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। विजयनगर थाना क्षेत्र के सरोजिनी नगर वार्ड अंतर्गत पटेल मोहल्ले में आज बुधवार दोपहर स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर विवाद की स्थिति बन गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और बिजली कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसके चलते कुछ समय के लिए इलाके में तनाव का माहौल बन गया। हालात को देखते हुए मौके पर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य अस्थायी रूप से रोक दिया गया।

कांग्रेस का आरोप—जबरन बदले जा रहे मीटर

कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा  ने बिजली कंपनी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आउटसोर्स कर्मचारी उपभोक्ताओं के घरों में जबरन प्रवेश कर पुराने मीटर हटा रहे हैं और बिना सहमति के स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि इस संबंध में महिलाओं से बदतमीजी की शिकायतें भी लगातार सामने आ रही हैं।

सहमति के बिना मीटर नहीं—कांग्रेस की चेतावनी


सौरभ शर्मा ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ नहीं है, लेकिन उपभोक्ताओं की स्वेच्छा और सहमति के बिना यह प्रक्रिया स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बिजली कंपनी की कथित मनमानी नहीं रुकी, तो कांग्रेस आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी।

ईई ने आरोपों को बताया निराधार


वहीं, बिजली कंपनी के विजयनगर कार्यपालन यंत्री अमित सक्सेना ने कांग्रेस द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की आरडीएसएस योजना के तहत स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं और इसकी पूर्व सूचना उपभोक्ताओं को दी जाती है। कर्मचारियों द्वारा जबरन घरों में घुसने की बात पूरी तरह गलत है।

मीटर जांच का अधिकार कंपनी को

अमित सक्सेना ने बताया कि नियमों के तहत बिजली कंपनी को मीटर की जांच का अधिकार प्राप्त है और कंपनी 24 घंटे के भीतर किसी भी समय मीटर की जांच कर सकती है, जिसके लिए अलग से अनुमति की आवश्यकता नहीं होती।

पुलिस मौजूदगी में स्थिति नियंत्रित


विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाइश देकर स्थिति को शांत कराया गया। एहतियातन फिलहाल स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।

हालांकि, घटना के बाद स्थानीय रहवासियों में नाराजगी बनी हुई है और वे प्रशासन के अगले निर्णय का इंतजार कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post