Jabalpur News: 13 मजदूरों को रौंदने वाली कार सिहोरा से जब्त, ड्राइवर अब भी फरार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर में हुए दर्दनाक हिट एंड रन हादसे के तीन दिन बाद पुलिस ने उस कार को जब्त कर लिया है, जिससे 13 मजदूरों को कुचला गया था। इस हादसे में 5 महिला मजदूरों की मौत हो चुकी है। हालांकि, कार चलाने वाला आरोपी ड्राइवर अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

गौर चौकी पुलिस ने मंगलवार शाम सिहोरा क्षेत्र से कार जब्त की। चौकी प्रभारी टेकराम शर्मा ने बताया कि जब्त की गई सफेद कार आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त थी। कार का मालिक दीपक सोनी है, जबकि हादसे के वक्त उसका भाई लखन सोनी कार चला रहा था।

घर के बाहर कवर डालकर छिपाई थी कार


पुलिस जांच में सामने आया है कि हादसे के बाद लखन सोनी कार को सिहोरा ले गया और करीब 7 किलोमीटर दूर पोड़ा गांव निवासी निशांत अहमद कुरैशी के घर के बाहर खड़ी कर दी। कार पर कवर डाल दिया गया था, ताकि किसी को शक न हो।

लखन सोनी फिजियोथेरेपी का काम करता है और इसी सिलसिले में वह निशांत के घर आता-जाता रहता था। उसने कार पार्क करने की अनुमति ली थी और बाउंड्रीवॉल के सामने वाहन खड़ा कर वहां से फरार हो गया। बाद में कार मालिक दीपक सोनी की निशानदेही पर पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया।

रविवार को हुआ था भीषण हादसा


रविवार दोपहर बरेला से जबलपुर की ओर आ रही तेज रफ्तार सफेद कार ने सड़क किनारे लंच कर रहे 13 मजदूरों को टक्कर मार दी थी। हादसे में चैनवती बाई (40) और लच्छो बाई (40) की मौके पर ही मौत हो गई थी। इलाज के दौरान गोमता बाई (40), वर्षा कुशराम (45) और कृष्णा बाई (40) ने भी दम तोड़ दिया। हादसे में 8 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

मुआवजे को लेकर परिजनों का चक्काजाम


हादसे के अगले दिन सोमवार को मृतकों के परिजन और ग्रामीण सड़क पर उतर आए। करीब 5 से 6 किलोमीटर तक चक्काजाम किया गया। प्रदर्शनकारियों ने 10 लाख रुपये मुआवजा और एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की। प्रशासन के आश्वासन के बाद शाम 5.15 बजे जाम समाप्त हुआ।


ड्राइवर की तलाश जारी


पुलिस का कहना है कि आरोपी ड्राइवर लखन सोनी की तलाश लगातार की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post