दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे में राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके दोनों पैरों में फ्रैक्चर बताया जा रहा है।
घायल की पहचान आशीष पटेल (40 वर्ष) के रूप में हुई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह सड़क पर गिर पड़ा। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए 108 एंबुलेंस को सूचना दी और घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। वहीं कार चालक को घेरकर पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही संजीवनी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार क्रमांक एमपी 19 सीबी 1747 को जब्त कर लिया। घटना से जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें युवतियों द्वारा हंगामा करते हुए देखा जा सकता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार रॉयल स्कूल की ओर से कब्रिस्तान की दिशा में जा रही थी, तभी सामने से आ रहे राहगीर को टक्कर मार दी। कार संजय नगर निवासी अनुष्का गुहा चला रही थी, जो अपनी एक सहेली के साथ मौजूद थी।
पुलिस ने कार चालक अनुष्का गुहा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281 और 125 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी बी.डी. द्विवेदी ने बताया कि युवती से पूछताछ की जा रही है। जांच में यह भी सामने आया है कि संभवतः उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। फिलहाल पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
