दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) खरगोन। जिले के खंडवा रोड स्थित गोपालपुरा क्षेत्र में शनिवार सुबह एक पुलिस आरक्षक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 32 वर्षीय रवि कन्नौजे के रूप में हुई है, जो डीआरपी लाइन में पदस्थ थे। प्रारंभिक जांच में मौत की वजह अत्यधिक शराब का सेवन मानी जा रही है, हालांकि पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
शुक्रवार रात से थे लापता
बताया जा रहा है कि आरक्षक रवि कन्नौजे शराब पीने के आदी थे और शुक्रवार रात से ही लापता थे। शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे उनका शव पड़ा देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलने पर जैतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर बारीकी से साक्ष्य जुटाए। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है।
बड़वानी से बुलाए गए परिजन
पुलिस के अनुसार, आरक्षक रवि कन्नौजे मूल रूप से बड़वानी जिले के गवाला गांव के रहने वाले थे। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है और उन्हें खरगोन बुलाया गया है। परिजनों की मौजूदगी में ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
TI बोले – रिपोर्ट आने के बाद ही होगा खुलासा
जैतापुर थाना प्रभारी सुदर्शन कलोसिया ने बताया खंडवा रोड स्थित गोपालपुरा क्षेत्र में शव मिलने की सूचना मिली थी। मृतक पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक हैं। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। फॉरेंसिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की सही जानकारी मिल पाएगी।
Tags
madhya pradesh
